चाँद जब तक दूर है , कितना अच्छा लगता है …
अपने दोस्त को गांव से आया देख
उससे रुका नहीं जा रहा था ,
हाल जानने का उतावलापन
चेहरे पर साफ़ नज़र आ रहा था ,
पत्नी ने खाना परोसा तो ,
गांव में जलते चूल्हे से उतरी
गरम रोटी , छौंकी हुई दाल
और धुएं वाले मट्ठे की खुशबू ,
आँखों के आगे तैरने लगी ,
" क्या अब भी वहां वैसे ही दिन उगता है
वैसे ही रात ढलती है ? "
वो पूछना चाहता था ...
वो पूछना चाहता था ,
क्या अब भी वहां की मिटटी
बरखा की बूंदों से महका करती है ?
क्या अब भी नहर गांव के शैतान लड़को
की राह देखा करती है ?
अब भी पानी में छपाक कूदने की आवाज़ों से
सुबह की नींद खुला करती है ?
कितनी आहटें
उसके द्वार खटखटाने लगी थी
इनमे उसका बचपन था ,
किशोरावस्था थी ,
योवन था , भोलापन था ,
इनमे उसकी भूली यादें थी
खुशियो वाली चाबी थी ,
लड़ना मचलना था
पहियों का गोल गोल घूमना था ,
पत्थरों का तड़ा तड़ी वाला खेल था
उसकी चोटों का मीठा सा दर्द था ,
जाने कितनी आहटें
जिन्हे वो ठुकरा आया था
वो सब जानने को उत्सुक था |
तुम्हे क्या बताऊँ दोस्त ,
हमारा गांव अब गांव नहीं रहा ,
छत को देखते दोस्त की
ऑंखें कह रही थी ,
घर में खलिहान की और
खेत में बहन की
आबरू न रही ,
वो गोल गोल घुमते पहिये की
दुनिया न रही .
सोचा शहर में बच्चे पढ़ लिख जायेंगे
कुछ तमीज सीख जायेंगे
कुछ बन जायेंगे ,
वरना पत्थरों से लकीरें खींचकर
अपने ख़ुदा उगाएंगे ,
असलहों को तकिये के नीचे
रखकर सोते हैं
अब गांव में ऐसे हम जीते हैं |
हर आँख में यादों का
काफिला चलता है ,
चाँद जब तक दूर है
कितना अच्छा लगता है |
3 comments:
सच, बहुत मुश्किल है गांव को अछूता रख पाना
Send Holi Gifts Online
Order Birthday Gifts Online
Best Packers Movers Bangalore
Online Cake Delivery
Online Gifts Delivery in India
send cakes to india online
Post a Comment