Sunday, March 6, 2011


त्रिवेणी
-----------

१.... आड़ी तिरछी रेखाओं में ,
रंग उभरे नहीं अभी तक,
अधूरे कैनवास पर प्यार लिख गया कोई .....
२.... कैसे कैसे वादों से मिलकर ,
रेत की दीवारें खड़ी की हैं,
आंसू गिरा गर कोई , बिखर जायेंगी .....
३... सुख बांटा जो अपना , दुःख पाया ,
लोग लगे जलने ,
तन्हाईयाँ मिली गर दुख बांटा अपना .....
४... मंजिल पाने की चाहत मत पालो ,
राहों पर निगाह डालो ,
कोई ख्वाब मचल रहा हो शायद .....
५... आज फिर छत्त पर मोर नचा है ,
आसमान पर बादलों का पहरा है ,
दामन फैलाऊं तो बरसात हो शायद .....
६... महक उसकी छू गयी मुझको ,
रंग ही रंग बिखरा गयी अब तो ,
देखें जिन्दगी कितनी दूर लेकर जायेगी ....
७... गुमनाम को नाम दिलाकर ,
मुझसे मेरी पहचान करा दी ,
फिर कीमियागर को परस मिल गया कोई .....
८... कल मिटटी से पैदा हुआ था ,
कल मिटटी में ही मिल जाना है ,
आज भी अपनी जड़ों को ढूँढता है दिल ......
९... दिन रात सींचा करते है लम्हों का पेड़ ,
फल पककर टपक जाता है खुद ही ,
देखो कच्चा पल न तोडना डाल से .....
10... चाँद , रात और आसमान ,
एक त्रिवेणी वहां भी है ,
एक त्रिवेणी यहाँ भी चाहिए ,......