२०१० के बीते दिनों में आपने
बहुत कुछ खोया होगा
बहुत कुछ पाया होगा ....
किसी को ठुकराया होगा
तो किसी को अपने होगा ...
किसी से झगडे होंगे
तो किसी को सताया होगा ...
कभी ख़ुशी तो
कभी दर्द हिस्से में आया होगा ...
किये होंगे मनचाहे काम कई
और नए अनुभवों से
गलतियों को सहलाया होगा ...
शायद छीन ली हो किस्मत ने
प्यारी चीज़ कोई
तो किसी नई चीज़ से मिलाया होगा ...
आप भले ही न बदले हो बिलकुल भी
पर आपका कोई अंदाज़ तो बदला होगा ...
बीत गया साल वो सारे पल समेट कर
जिन पर आपने अपना हक़ जताया होगा ...
झूम लो , मुस्कुरा लो इस पल में जी भरकर
फिर ये साल आपकी मीठी यादों में
समाया होगा ....